Sambhal Violence Update: संभल हिंसा मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय आयोग ने संभल में किया दौरा, जानें अपडेट

संभल में जामा मस्जिद विवाद को लेकर हुई हिंसा की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग संभल पहुंच चुका है। बता दें, आयोग की टीम ने मामले की गहन पड़ताल शुरू कर दी है।

इस दौरान आयोग ने साही जामा मस्जिद, थाना नखासा क्षेत्र और चौधरी सराय का दौरा किया। अब टीम सर्किट हाउस में ठहरी है, जहां आगे की जांच की प्रक्रिया जारी है।


जानें डिटेल में

जानकारी के मुताबिक, तीन सदस्यीय आयोग में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा के साथ पूर्व डीजीपी एके जैन और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद शामिल हैं। इस टीम को संभल हिंसा के कारणों और इससे जुड़े अन्य पहलुओं की गहन जांच कर रिपोर्ट सौंपनी है। ही, जांच के दौरान मंडल आयुक्त, डीआईजी मुनिराज, जिले का प्रशासन और पुलिस फोर्स पूरी तरह से मौजूद रहे। आयोग का उद्देश्य हिंसा के पीछे के संभावित षड्यंत्रों का पता लगाना और यह सुनिश्चित करना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जा सके।


गौरतलब है कि जामा मस्जिद को लेकर हुए विवाद के बाद संभल में हिंसा भड़क उठी थी। ऐसे में, प्रशासन और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी कार्रवाई की थी। हिंसा के दौरान पथराव और झड़प की घटनाएं सामने आई थीं, जिसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके आयोग को दो महीने के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपनी है। इस जांच से यह उम्मीद जताई जा रही है कि हिंसा के पीछे के वास्तविक कारणों और जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान हो सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post