विवादित बयान के बाद MLA अभिमन्यु पूनिया की बढ़ी मुश्किलें, बाड़मेर में इन धाराओं में FIR दर्ज; CID-CB करेगी जांच

Rajasthan Politics: यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया के खिलाफ सोमवार को बाड़मरे के सेड़वा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ हैं।

Rajasthan Politics: यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया के खिलाफ सोमवार को बाड़मरे के सेड़वा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ हैं। विधायक ने सेड़वा कस्बे में 30 नवंबर को एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया था। जानकारी के मुताबिक अभिमन्यु पूनिया के खिलाफ BNS की धारा 192, 352, 351 (2), 353(1) बी, 56 और 57 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब इस मामले की जांज CID-CB करेगी।

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रकुमार मीना ने बताया कि एक कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक अभिमन्यु पूनिया ने विवादित बयान दिया था। इस पर जोधपुर रेंज आइजी पुलिस विकास कुमार ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, इस मामले की जांच सीआइडी सीबी करेगी।
जोधपुर IG ने लिया था एक्शन
सोमवार को जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने संज्ञान लेते हुए बाड़मेर एसपी को कानूनी राय लेकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। आईजी विकास कुमार ने एक वीडियो जारी कर बताया था कि विधायक का बयान प्रथम दृष्टया अपराध करने के लिए भड़काने वाला है। बाड़मेर एसपी को विधिक राय लेकर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post