बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण की ज़मानत ख़ारिज होने के बाद वकील सैफुल इस्लाम की हत्या से तनाव
| मंगलवार को बांग्लादेश के चटगाँव कोर्ट परिसर में 32 साल के वकील सेफुल इस्लाम की हत्या कर दी गई थी
भारत और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को एक बार फिर से रिश्तों में असहजता सतह पर आ गई. दोनों देशों के बीच शब्दों में वार-पलटवार देखने को मिले.
पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को कथित रूप से निशाना बनाए जाने को लेकर बयान जारी कर चिंता जताई थी, उसके बाद बांग्लादेश ने भी इसका जवाब दिया.
भारत ने बांग्लादेश के चटगाँव में इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी के बाद जेल भेजने और ज़मानत नहीं मिलने पर बयान जारी किया
था.
बयान में कहा गया था कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को हिन्दू समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.
बांग्लादेश ने भारत के बयान को बेबुनियाद बताया था.
Tags
Political News