बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल में नहीं मिली जगह, आख़िर क्या रहा कारण
2020 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं होगा
4 घंटे पहले
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में बांग्लादेश का कोई भी क्रिकेटर नहीं होगा.
2020 के बाद ऐसा ऐसा पहली बार हुआ है, जब बांग्लादेश का कोई भी क्रिकेटर आईपीएल का हिस्सा नहीं होगा..
जब बांग्लादेश और भारत के संबंधों में अविश्वास का माहौल है, तब किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी की आईपीएल में बोली नहीं लगी. ऐसे में कुछ लोग इसे दोनों देशों के तनाव से भी जोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े कुछ लोग इसे मोदी सरकार से जोड़ रहे हैं.
बीसीसीआई या आईपीएल ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर बोली न लगने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं है. लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा है कि ये मामला दक्षता से जुड़ा है. उनका कहना था कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों की गुणवत्ता सामान्य है.
एक यूज़र ने लिखा है, "बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ जो हो रहा है, उसे देखते हुए आईपीएल टीमों के मालिक बांग्लादेश के खिलाड़ियों की बोली लगाने को लेकर सतर्क थे."
Tags
Cricket news