'ये वाटर बम है, हम भूखे मर जाएंगे', सिंधु जल संधि रोकने पर बिलबिलाए PAK सांसदपाकिस्तानी संसद में शुक्रवार को बोलते हुए सांसद अली ज़फ़र ने आगाह किया कि अगर इस जल संकट को जल्द नहीं सुलझाया गया तो भूखमरी फैल सकती है और बड़े पैमाने पर मौतें हो सकती हैं. जफर ने कहा कि सिंधु बेसिन हमारी लाइफलाइन है, अगर हम अभी जलसंकट का समाधान नहीं करते हैं तो हम भूख से मर जाएंगे.

पाकिस्तानी संसद में शुक्रवार को बोलते हुए सांसद अली ज़फ़र ने आगाह किया कि अगर इस जल संकट को जल्द नहीं सुलझाया गया तो भूखमरी फैल सकती है और बड़े पैमाने पर मौतें हो सकती हैं. जफर ने कहा कि सिंधु बेसिन हमारी लाइफलाइन है, अगर हम अभी जलसंकट का समाधान नहीं करते हैं तो हम भूख से मर जाएंगे.

from आज तक https://ift.tt/1Lnrg94

Post a Comment

Previous Post Next Post