नागपुर हिंसाः महाल के बाद हंसपुरी इलाके में देर रात बवाल, उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों को फूंकाहंसपुरी इलाके के निवासी शरद गुप्ता ने बताया कि भीड़ रात 10.30 से 11.30 के बीच आई और पत्थर फेंके और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. इससे पहले महाल इलाके में बवाल हुआ था.

हंसपुरी इलाके के निवासी शरद गुप्ता ने बताया कि भीड़ रात 10.30 से 11.30 के बीच आई और पत्थर फेंके और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. इससे पहले महाल इलाके में बवाल हुआ था.

from आज तक https://ift.tt/jXwq6EO

Post a Comment

Previous Post Next Post