Delhi Traffic: फिलहाल दिल्ली नहीं जाएंगे किसान, इस हफ्ते मुख्य सचिव से मीटिंग होगी

Delhi Traffic: फिलहाल दिल्ली नहीं जाएंगे किसान, इस हफ्ते मुख्य सचिव से मीटिंग होगी

किसानों ने आज संसद भवन के घेराव का ऐलान किया है इसलिए आज वो टैक्ट्रर से दिल्ली मार्च करना चाहते हैं। किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर बैरियर लगा दिये गए हैं। साथ ही कई रूट को डायवर्ट कर दिया है।

Hindi Newsदिल्लीDelhi Traffic: फिलहाल दिल्ली नहीं जाएंगे किसान, इस हफ्ते मुख्य सचिव से मीटिंग होगी

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर गाड़ियों का लंबा जाम
नोएडा से हजारों की संख्या में किसानों का आज दिल्ली कूच शुरू हो गया है। किसानों के दिल्ली कूच की वजह से नोएडा के कई इलाकों में भारी जाम लगा हुआ है। एक्सप्रेस पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। किसानों का मार्च आज दोपहर महामाया फ्लाईओवर के पास से शुरू हुआ है। पैदल और ट्रैक्टरों पर बैठकर किसानों का विशाल समूह आज दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी ताकि किसानों को दिल्ली जाने रोका जा सके। वहीं, दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी है। दरअसल, किसानों ने आज संसद भवन के घेराव का ऐलान किया है इसलिए आज वो टैक्ट्रर से दिल्ली मार्च करना चाहते हैं। किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर बैरियर लगाए हैं। साथ ही कई रूट को डायवर्ट भी किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post