पूर्व ACP मोहसिन खान पर गिरी गाज, रद्द हुआ PhD एडमिशन, छात्रा ने लगाया था रेप का आरोपयूपी पुलिस के पूर्व ACP मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. छात्रा द्वारा रेप की शिकायत के बाद आईआईटी कानपुर ने उनके PhD एडमिशन को रद्द कर दिया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. छात्रा ने मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर रेप करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. छात्रा भी वहीं से PhD कर रही थी.

यूपी पुलिस के पूर्व ACP मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. छात्रा द्वारा रेप की शिकायत के बाद आईआईटी कानपुर ने उनके PhD एडमिशन को रद्द कर दिया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. छात्रा ने मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर रेप करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. छात्रा भी वहीं से PhD कर रही थी.

from आज तक https://ift.tt/jQcY7Gk

Post a Comment

Previous Post Next Post