अतुल सुभाष के मां-बाप को कब मिलेगा इंसाफ?बेंगलुरु में सुसाइड करने वाले अतुल सुभाष ने मरने से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है. 81 मिनट का वीडियो बनाया है. इनमें उन्होंने अपनी पूरी व्यथा कथा कह डाली है. उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा, उनके ही टैक्स के पैसे से ये अदालत, ये पुलिस और पूरा सिस्टम उन्हें और उनके परिवार और उनके जैसे और भी लोगों को परेशान करेगा. और वे ही नहीं रहेंगे तो ना तो पैसा होगा और न ही उनके माता-पिता, भाई को परेशान करने की कोई वजह होगी. अतुल को लगता था कि उनको या उनके जैसे लोगों को इसांफ मिलेगा.

बेंगलुरु में सुसाइड करने वाले अतुल सुभाष ने मरने से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है. 81 मिनट का वीडियो बनाया है. इनमें उन्होंने अपनी पूरी व्यथा कथा कह डाली है. उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा, उनके ही टैक्स के पैसे से ये अदालत, ये पुलिस और पूरा सिस्टम उन्हें और उनके परिवार और उनके जैसे और भी लोगों को परेशान करेगा. और वे ही नहीं रहेंगे तो ना तो पैसा होगा और न ही उनके माता-पिता, भाई को परेशान करने की कोई वजह होगी. अतुल को लगता था कि उनको या उनके जैसे लोगों को इसांफ मिलेगा.

from आज तक https://ift.tt/CtHrd6j

Post a Comment

Previous Post Next Post