मारे गए लोगों की तस्वीरें
इमेज कैप्शन,संभल में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है. तस्वीर में मारे गए लोग- बिलाल, नईम और कैफ़ (बाएं से)
....में
29 नवंबर 2024
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल शहर के बीचों-बीच स्थित शाही जामा मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. जगह-जगह पत्थर पड़े हैं. जली हुई गाड़ियों को हटा दिया गया है लेकिन राख़ के निशान बाक़ी हैं.
रविवार सुबह अदालत के आदेश पर हो रहे जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान उत्तेजित भीड़ और पुलिस के बीच हुई हिंसा में अब तक कम से कम चार लोगों की गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है, जबकि बीस से अधिक पुलिसकर्मी घायल हैं.
पुलिस प्रशासन का कहना है कि हिंसा की घटना में चार लोगों की मौत हुई है. मारे गए लोगों के नाम बिलाल, नईम, कैफ़ और आयान (16 साल) हैं.
मृतकों के परिजनों का दावा है कि मौत पुलिस फ़ायरिंग में हुई है.