महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे, 29 को हो सकता है औपचारिक ऐलान-सूत्र

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे, 29 को हो सकता है औपचारिक ऐलान-सूत्र


दिल्ली में गुरुवार की शाम होने वाली बैठक के बाद औपचारिक तौर पर हो सकता है नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान 
नई दिल्ली: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा में अभी तक तय नहीं हो पाया है. हालांकि, सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार महायुति आठबंधन में कई बैठकों के बाद अब एक नाम पर सहमति बनती दिख रही है। सूत्रों की मानें तो राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा * माना जा रहा है कि 28 नवंबर को उन्हें बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने का औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाए, साथ ही दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ माजी शाम होने जा रही बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का भी ऐलान संभव
एकनाथ शिंदे को मिला बड़ा ऑफर
बताया जा रहा है कि महायुति गठबंधन की बैठक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को मना लिया है और मब एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर अपनी दावेदारी छोड़ दी है। इन सब के बीच सूत्रों के हवाले से अब ये खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में सौएम पद की दावेदारी छोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने एकनाथ शिंदे की पार्टी को केंद्र में तीन अहम मंत्रालय देने का मन बना लिया है। एकनाथ शिंदे को जो तीन मंत्रालय देने की तैयारी चल रही है उनमें शहरी विकास मंत्रालय, लोक निर्माण मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय शामिल हैं।
एकनाथ शिंदे ने कहा शीर्ष नेतृत्व के फैसले का करेंगे समर्थन

एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ऐलान किया था कि उनके उत्तराधिकारी के नाम पर केंद्र द्वारा जो भी फैसला लिया जाएगा उन्हें वो स्वीकार होगा शिंदे ने साफ किया है कि वह बीजेपी के नेतृत्व के हर फैसले का समर्थन करेंगे और इस प्रक्रिया में किसी तरह की अडचन नहीं आएगी. इसके साथ ही महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला कर पाना आसान हो गया है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इसमें अहम भूमिका निभाई है

Post a Comment

Previous Post Next Post